Rajasthan Patwari Syllabus in Hindi 2023 PDF – राजस्थान पटवारी सिलेबस (Topic-Wise)

0
945

Rajasthan Patwari Syllabus in Hindi

The Rajasthan Patwari Exam is an important examination conducted in the state of Rajasthan. It is a highly competitive exam that attracts a large number of aspirants from all over the state. This exam is held to select eligible candidates for the position of Patwari, which is a prestigious job in the revenue department of the state. To become a Patwari, one needs to have a thorough understanding of various subjects such as General Knowledge, Mathematics, English, Hindi, and Computer Knowledge.

Rajasthan Patwari Syllabus in Hindi 2023

The exam is designed to assess the candidate’s knowledge and aptitude in these areas. It consists of multiple-choice questions that test the candidate’s understanding of the subject matter. Candidates who are preparing for the Rajasthan Patwari Exam need to have a well-structured study plan. They should focus on understanding the concepts thoroughly and practice solving previous years’ question papers. Additionally, it is important to stay updated with current affairs and keep a tab on the latest news and events happening around the world. Apart from the written examination, candidates also need to clear the physical fitness test and the interview round to secure the position of Patwari.

Therefore, it is crucial to maintain physical fitness and be well-prepared for the interview. In conclusion, the Rajasthan Patwari Exam is a significant opportunity for individuals who aspire to work in the revenue department of Rajasthan. With proper preparation and dedication, candidates can increase their chances of success in this competitive examination. So, aspiring candidates should start their preparation early and stay focused on their goal to crack the Rajasthan Patwari Exam.

Rajasthan Patwari Syllabus in Hindi 2023

दोस्तों यहाँ पर हमने Rajasthan Patwari Syllabus के बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारी एक टेबल के माध्यम से दी है जिसेके बारे में आप यहाँ से पढ़ कर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

पदपटवारी
परीक्षा संचालन निकायराजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड, जयपुर
रिक्ति5610
वेतन24,380 रुपये (हाथ में वेतन)
आयु सीमा18 – 40 वर्ष (1 जनवरी, 2021 तक)
शैक्षिक योग्यतास्नातक डिग्री (कोई भी स्ट्रीम) / डिप्लोमा / डिग्री (कंप्यूटर विज्ञान / समकक्ष)
आधिकारिक वेबसाइटराजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट

Rajasthan Patwari Syllabus 

Rajasthan Patwari Selection Process

जिन्हे नहीं पता है मैं उसकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की Rajasthan Patwari Selection Process मुख्यतः 3 चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में आप यहा से पढ़ कर ज्यादा जानकारीं प्राप्त कर सकते है।  

  • Written Exam (लिखित परीक्षा)
  • Interview (इंटरव्यू)
  • Document Verification (दस्तावेज सत्यापन) 

Rajasthan Patwari Exam Pattern 

दोस्तों यहाँ पर हमने Rajasthan Patwari Exam Pattern के बारे में विस्तार से टेबल और मुख्य बिंदुओं में समझाया है जिसे आप यहां से पढ़ सकते है और Download भी कर सकते है।  

  • परीक्षा में MCQ प्रश्न पूछे जाता है 
  • परीक्षा में पूरे 150 प्रश्न पूछे जाते है 
  • प्रश्नों को करने के लिए 3 घंटे का समय मिलता है 
  • परीक्षा पूरे 300 नंबर का होता है 
  • प्रश्न पत्र Hindi/English दोनों में पूछे जाएंगे 
  • नकारात्मक अंकन- प्रत्येक गलत विकल्प के लिए 1/3 अंक की कटौती
विषयोंप्रश्नों की संख्याकुल मार्क
सामान्य विज्ञान, इतिहास, राजनीति और भारत का भूगोल: सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स3876
भूगोल, इतिहास, संस्कृति, और राजस्थान की राजनीति3060
सामान्य अंग्रेजी और हिंदी2244
मानसिक क्षमता और तर्क, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता4590
बेसिक कंप्यूटर1530
कुल150300

Interview & Document Verification of Rajasthan Patwari

नोट : मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। इस चरण में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के सभी मूल दस्तावेजों / प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा। इसलिए, सभी प्रतिभागियों को निर्धारित तिथि पर अपने मूल दस्तावेज ले जाने होंगे।

  • सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और दस्तावेज।
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी श्रेणी प्रमाण पत्र।
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) (मौजूदा सरकारी / निजी कर्मचारियों के लिए।
  • अन्य सभी प्रासंगिक प्रमाण पत्र

Rajasthan Patwari Syllabus in Hindi 2023

1.Rajasthan Patwari Stage -1  Syllabus

  • सामान्य विज्ञान
  • भारत का इतिहास, राजनीति और भूगोल
  • सामान्य ज्ञान
  • सामयिकी
  • भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजस्थान की राजनीति
  • सामान्य अंग्रेजी और हिंदी
  • मानसिक क्षमता और तर्क, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता
  • बेसिक कंप्यूटर

2. Rajasthan Patwari Stage 2 Syllabus

1. सामान्य विज्ञान

  • विज्ञान के सामान्य बुनियादी सिद्धांत
  • दैनिक विज्ञान
  • मानव शरीर
  • आहार और पोषण
  • स्वास्थ्य देखभाल

2. राजस्थान पटवारी इतिहास, भारत की राजनीति और भूगोल

  • भारत और मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताएं और महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं
  • भारतीय संविधान
  • राजनीतिक और शासन प्रणाली
  • संवैधानिक विकास
  • भारत की भौगोलिक विशेषताएं
  • पर्यावरण और पारिस्थितिकी परिवर्तन और उनके प्रभाव
  • वर्तमान राष्ट्रीय कार्यक्रम

3. राजस्थान पटवारी राजस्थान का इतिहास, राजव्यवस्था और भूगोल 

  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं
  • राजस्थान के राज्यपाल का प्रशासनिक ढांचा, राज्य विधानसभा, राजस्थान उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन, राजस्थान मानवाधिकार आयोग, राजस्थान चुनाव आयोग, राजस्थान सूचना आयोग और लोक नीति
  • सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दे
  • स्वतंत्रता आंदोलन, जन जागृति और राजनीतिक एकीकरण
  • लोक कला, पेंटिंग, हस्तशिल्प और वास्तुकला
  • मेले, त्यौहार, लोक संगीत और लोक नृत्य
  • राजस्थान विरासत और संस्कृति
  • राजस्थान साहित्य
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत और लोक देवता
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
  • राजस्थान की प्रमुख हस्तियां

4.राजस्थान पटवारी जनरल हिंदी 

  • दिये गये शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि-विच्छेद।
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय-इनके संयोग से शब्द-संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक करना, इनकी पहचान।
  • समस्त (सामाजिक) पद की रचना करना, समस्त (सामाजिक) पद का विग्रह करना।
  • शब्द युग्मों का अर्थ भेद।
  • पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द।
  • शब्द शुद्ध -दिये गये अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना।
  • वाक्य शुद्ध-वर्तनी संबंधी अशुद्धियों को छोड़कर वाक्य संबंधी अन्य व्याकरण अशुद्धियों का
  • शुद्धीकरण।
  • वाक्यांश के लिये एक उपयुक्त शब्द।
  • पारिभाषिक शब्दावली-प्रशासन से संबंधित अंग्रेजी शब्दों के समक्ष हिन्दी शब्द।
  • मुहावरे एवं लोकोक्ति

5.Rajasthan Patwari General English

  • अनदेखी मार्ग की समझ
  • सामान्य त्रुटियों का सुधार; सही उपयोग
  • पर्यायवाची और विलोम
  • वाक्यांश और मुहावरे

6. राजस्थान पटवारी मानसिक क्षमता और तर्क, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता

  • श्रृंखला बनाना/सादृश्य बनाना
  • चित्रा मैट्रिक्स प्रश्न
  • वर्गीकरण
  • वर्णमाला परीक्षण
  • मार्ग और निष्कर्ष
  • खून के रिश्ते
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • डायरेक्शन सेंस टेस्ट
  • बैठने की व्यवस्था
  • इनपुट आउटपुट
  • संख्या रैंकिंग और वर्ग
  • निर्णय लेना
  • शब्दों की तार्किक व्यवस्था
  • लापता वर्ण संख्या सम्मिलित करना
  • गणितीय संचालन, औसत, अनुपात
  • क्षेत्रफल और आयतन
  • प्रतिशत
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • एकात्मक विधि
  • लाभ हानि

7.राजस्थान पटवारी बेसिक कंप्यूटर 

  • कंप्यूटर के लक्षण
  • RAM, ROM, फाइल सिस्टम, इनपुट डिवाइस, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर सहित कंप्यूटर संगठन – हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • एमएस-ऑफिस (वर्ड, एक्सेल/स्प्रेडशीट, पावर प्वाइंट का एक्सपोजर)

FAQ on Rajasthan Patwari Syllabus in Hindi

Q.क्या हम यहां से Rajasthan Patwari Syllabus 2022 के बारे में जान सकते है ? 

Ans:जी हां आप यहाँ से Rajasthan Patwari Syllabus 2022 के बारे में जान सकते है। 

क्या हम यहां से Rajasthan Patwari Selection Process के बारे में जान सकते है ? 

Ans: जी बिल्कुल आप यहाँ से Rajasthan Patwari Selection Process के बारे में जान सकते है। 

500 Competitive Exams Covered 45000 Test Series Daily Free Quizzes Current Affairs Previous Year P

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here